मोदी विदेशो से काला धन लाने में नाकाम हो गये इसलिए देश में मचा दी है अफरा तफरी :शिवसेना
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि मोदी ने पिछले महीने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों के खिलाफ अचानक लक्षित हमला किया और अब उन्होंने कालाधन के खिलाफ लक्षित हमला किया है.दूसरे लक्षित हमले से लोगों में अफरातफरी फैल गई है क्योंकि यह हमला भी अचानक था। दूसरे हमले में आम लोगो बहुत दिक्कते उठानी पड़ रही है
इसमें कहा गया है कि अतीत में भी अवैध कारोबार के प्रवाह को रोकने के प्रयास हुए लेकिन इसमें जो सवाल उठे, वे अनुत्तरित रह गए और उसका आज भी जवाब सामने नहीं आया है. दो हजार के नोट जारी करने से कला धन में बढ़ोतरी होगी न की कमी।
शिवसेना ने कहा कि सवाल विदेशों में जमा कालाधन को देश में वापस लाने और भारतीयों के खाते में 15 लाख रूपये जमा करने से था. विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के बारे में सरकार अभी तक कितनी सफल रही है?
इसमें कहा गया है कि मोदी ने अपने तरीके से इसका जवाब दिया है और 500 रूपये एवं 1000 रूपये के नोटों को बन्द कर दिया। केवल समय बतायेगा कि सरकार इन उद्देश्यों को हासिल करने में कितना सफल रही.
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog