![]() |
'आप ' उत्तर प्रदेश कार्यकर्ता |
लखनऊ : बुधवार को आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दाम के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी का मानना है कि जिस तरीक़े से योगी सरकार ने प्रदेश की जनता की जेब पर यह भार डाला है वो नाकाबिले बर्दाश्त है। आम आदमी पार्टी इन बढ़े बिजली के दामों का पुरज़ोर विरोध जारी रखेगी। और आगे और बड़े आंदोलन के संकेत दिए।
प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से बिजली के दामों में इज़ाफ़ा किया है वो जनता के ख़िलाफ़ है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने कानपुर, बागपत, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, इटावा, फ़ैज़ाबाद और अम्बेडकर नगर, गोरखपुर, बनारस , अलीगढ़, बस्ती समेत प्रदेश के कई ज़िलों में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
पार्टी कार्यकर्ताओ का कहना है की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बिजली के दाम पिछले तीन साल से एक पैसा भी बढ़ने नहीं दिए हैं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीख लेते हुए प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog