![]() |
भारत की आत्मा का बलात्कार हुआ है : गौतम गंभीर
देश के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने उन्नाव और काठुआ बलात्कार मामले में देश को सिस्टम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्नाव और कठुआ में भारत की आत्मा का बलात्कार हुआ है।
गंभीर ने पहले ट्वीट में कहा, ‘भारत की आत्मा का पहले उन्नाव और फिर कठुआ में रेप हुआ। गंदे सिस्टम के गलियारे में इसकी हत्या हो रही है। जागो मिस्टर सिस्टम! ऐसे दोषियों को सजा देने की हिम्मत दिखाओ, मैं तुम्हें चुनौती देता हूं।’
Indian consciousness was raped in Unnao and then in Kathua. It’s now being murdered in corridors of our stinking systems. Come on ‘Mr System’, show us if you have the balls to punish the perpetrators, I challenge you. #KathuaMurderCase #UnnaoRapeCase— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2018
बेटी बचाओ से क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए : गंभीर
वहीँ दुसरे ट्वीट में उन्होंने बलात्कारियों को बचाने के लिए प्रदर्शन करने वाले वकीलों को भी जमकर सुनाई. उन्होंने कहा, ‘शर्मा आनी चाहिए, खासकर उन वकीलों को जो कठुआ में पीड़ित की वकील को दबा और रोक रहे हैं. बेटी बचाओ से क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?’
Shame on those, especially the lawyers, who are challenging and obstructing Deepika Singh Rajawat, the counsel of our victimised daughter from Kathua. बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं? #kathuaHorror pic.twitter.com/V9jdAFFMl0— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2018
वही इस मामले में बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल टूट चुका है और बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। 8 साल की बच्ची के साथ क्या हो गया। ये इंसानियत की हत्या है। न्याय जरूर मिलना चाहिए।’
Heartbroken and at loss of words at the horror 8 year old Asifa had to endure. Its a murder of humanity. Justice must be delivered.— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2018
बॉलिवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई, दूसरी ओर अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। जो सही है उसके लिए स्टैंड लीजिए चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों।
A 8 year old is drugged, raped & murdered and another one is fighting for justice for herself and the death of her father in custody.— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 12, 2018
We have a choice either raise your voice or be a silent spectator.
‘Stand up for what is right even if you are standing alone.’#Kathua #Unnao
वहीं सिमी ग्रेवाल ने लिखा कि संसार में इंसान से ज्यादा निर्दयी जीव और कोई नहीं हो सकता, 8 साल की बच्ची का रेप करने वाले दानव है। निर्देशक हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क टाइम्स की, आसिफा मामले की उस रिपोर्ट को रिट्वीट किया जिसमें हिंदू राष्ट्रवादी, आरोपियों के बचाव में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस रिपोर्ट का लिंक साझा करते हुए लिखा, क्या यह राष्ट्रवाद है?
फर्जी राष्ट्रवादियों और फर्जी हिंदुओं की वजह से शर्मिंदा हू : सोनम कपूर
सोनम कपूर ने भी इस लेख को साझा करते हुए ट्वीट किया, फर्जी राष्ट्रवादी और फर्जी हिंदू … अभिनेत्री ने लिखा, फर्जी राष्ट्रवादियों और फर्जी हिंदुओं की वजह से शर्मिंदा हूं। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि यह मेरे देश में हो रहा है।
Ashamed appalled and disgusted by fake nationals and fake Hindus. I cannot believe this is happening in my country. https://t.co/V8tKoo6viX— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 12, 2018
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा कि अगर इन लोगों के पास हिंदूत्व के लिए जरा भी आदर है तो उन्हें मंदिर में बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये लोग नवरात्र करते हैं और देवी मां से प्रार्थना करते हैं और फिर भी बलात्कार करने वाले लोगों के समर्थन में आते हैं तो इन्हें शर्म आनी चाहिए।
These men fast on navratras and pray to Devi Ma-yet they defend a man who plotted the rape,torture and murder of a child inside a temple.LOOK at them,SHAME them. If a stray news report can make credible ppl #HinduHaters why r these #FakeHindus not unemployed?RT A MILLION TIMES https://t.co/KlToUDA4aV— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 12, 2018
जाने-माने मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि लोगों को महिलाओं के अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने लिखा, वह सभी लोग जो महिलाओं के लिए न्याय चाहते हैं उन्हें बलात्कारियों के खिलाफ और इन्हें बचाने वाले लोगों के खिलाफ कठुआ और उन्नाव मामले में आवाज उठानी चाहिए।
इसके अलावा फरहान अख्तर ने लिखा कि कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में उस समय क्या चल रहा होगा जब उसे नशीली दवाएं देकर बंधकर बनाकर इतने दिनों तक रेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. अगर आप उसके मन के दहशत, डर को महसूस नहीं कर सकते तो आप एक इंसान तक नहीं है। अगर आप पीड़िता के लिए न्याय की मांग नहीं करते तो आप किसी से ताल्लुक नहीं रखते हैं।
बता दें कि आठ साल की आसिफा आसिफा खानाबदोश मुस्लिम समुदाय से थी। उस बकरवाल समुदाय से, जो कठुआ में अल्पसंख्यक है। उसके साथ एक मंदिर में रिटायर्ड राजस्व अधिकारी सांजी राम उसके नाबालिग भतीजे सहित अन्य 6 लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया और फिर पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दिया।
जम्मूू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार (9 अप्रैल) को इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस दौरान वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस को आरोप पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की।
shame on bjp and yogi modi
ReplyDeletePost a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog