![]() |
आशुतोष और कुमार विश्वाश ( आप नेता ) |
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में रहते हुए पार्टी के खिलाफ लगातार बोलने वाले डॉ. कुमार विश्वास को पार्टी के राजस्थान प्रभारी पद से हटा दिया गया है। अब दीपक बाजपेई को प्रभारी बनाया गया है। आप प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि विश्वास अपनी व्यवस्तताओं के चलते पार्टी को समय नहीं दे पा रहे थे।
कुमार को हटाने का पार्टी की पीएसी ने लिया फैसला : आशुतोष
यह भी पढ़े : मेरठ मे एक दलित की पहचान करके उसे गोली मार दी गयी। बाकायदा एक लिस्ट बनायी गयी है - अभिसार शर्मा
पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने बताया कि कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी के पद से हटाने का फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) ने लिया है। कुमार विश्वास अपनी व्यस्तताओं के चलते राजस्थान में पार्टी को समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया गया है। उनकी जगह आप के कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपक बहुत दिनों से जयपुर में ही घर लेकर रह रहे हैं। वह वहां की स्थिति रिपोर्ट भेजते रहते हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी : आम आदमी पार्टी
यह भी पढ़े : BJP के इशारे पर दिल्ली को ठप्प करना चाहते हैं LG : CM Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी इस साल के आख़िर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने वहां की जनता को हर कदम पर धोख़ा दिया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता के सामने ईमानदार विकल्प रखा जाएगा।
पार्टी कार्यालय पर हुई आम आदमी पार्टी की प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘दो दिन पहले पार्टी की सर्वोच्च इकाई पीएसी की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें यह फैसला हुआ है कि आम आदमी पार्टी आगामी नवम्बर-दिसम्बर में राजस्थान के विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। पार्टी ने पिछले दिनों वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को राजस्थान भेजा था, दीपक बाजपेई ने वहां अलग-अलग ज़िलों और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और वहां के राजनीतिक हालातों को समझा है। आम आदमी पार्टी की तरफ़ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को पार्टी की राजस्थान प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : Delhi High Court ने राष्ट्रपति का फैसला पलटा, 20 AAP MLAs की सदस्यता बहाल
पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया का काम भी शुरु कर दिया है, पार्टी ने ऐसी सीटों को भी चिह्नित कर लिया है जहां पार्टी का आधार काफ़ी मज़बूत है और वहां के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।
राजस्थान में आजतक वहां के किसानों पर अत्याचार होता आया है और किसान और मज़दूरों की स्थिति दयनीय हो गई है, प्रदेश के तकरीबन सभी हिस्सों में किसान आंदोलन हो रहे हैं, बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को हर कदम पर धोख़ा दिया है।
आप राजस्थान के नेता पूनम चंद भंडारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘राजस्थान की जनता कांग्रेस-बीजेपी की सरकारों से बेहद दुखी हो चुकी हैं और नए विकल्प की तलाश में है। वर्तमान की वसुंधरा राजे सरकार प्रदेश में सरकारी विभागों और संस्थाओं के निजीकरण का काम कर रही है और चुनिंदा उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है।
अब आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता को एक ईमानदार विकल्प मिलेगा, आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में किसानों से लेकर आम आदमी तक के लिए काम किया है, वो सारा काम हम राजस्थान की जनता के बीच लेकर जाएंगे और जनता को बताएंगे।
कौन है दीपक बाजपेई
पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई के नेतृत्व में पंजाब चुनाव का वॉर-रुम भी काम करता था, इसके अलावा दिल्ली नगर निगम चुनाव और दिल्ली का बवाना उपचुनाव का वॉर-रुम भी दीपक बाजपेई की देख-रेख में चला था। दीपक बाजपेई के पास पत्रकारिता का भी एक लम्बा अनुभव है जो पूर्व में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं, दीपक बाजपेई ब्रांडिंग के भी माहिर खिलाड़ी हैं।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog