लखनऊ : उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में BJP विधायक कुलदीप सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है। उधर, एफआईआर के अनुसार एक नया मामला सामने आया है। एफआईआर के अनुसार उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसकी गतिविधियों की सूचना जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को पहुंचाई थी।
बता दें कि 2017 में नाबालिग का बीजेपी विधायक ने कथित तौर पर रेप किया था, जिसकी कार रविवार को यूपी के रायबरेली में दुर्घटना की शिकार हो गई। कार को उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मारी थी। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई थी, वहीं पीड़ित लड़की और उसका वकील गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
'हम उठाएंगे जिम्मेदारी' - स्वाति मालीवाल DCW दिल्ली
मालीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'मैं उन्नाव पीड़िता, वकील और डॉक्टर से मिली। डॉक्टर ने बताया लड़की और वकील की स्थिति बहुत नाज़ुक है और बचने के आसार कम हैं। वो मानते हैं कि उनको तुरंत विमान से दिल्ली के सबसे बेहतर अस्पताल में ले जाना चाहिए। परिवार भी यही चाहता है। अस्पताल से मैं बात कर रही हूं। ये जिम्मेदारी हम उठाएंगे।' उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार से कोई भी महिला से अब तक मिलने नहीं आया है।
मैं उन्नाव पिडीता वक़ील और डॉक्टर से मिली।डॉक्टर ने बताया लड़की और वकील बहुत नाज़ुक हैं और बचने के आसार कम हैं। वो मानते हैं उनको तुरंत एर लिफ़्ट कर दिल्ली के बेस्ट अस्पताल में ले जाना चाहिए। परिवार भी यही चाहता है। अस्पताल से मैं बात कर रही हूँ। ये ज़िम्मेदारी हम उठाएँगे। https://t.co/Krva3F7wqq— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 29, 2019
उन्होंने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'योगी आदित्यनाथ सरकार से अब तक परिवार से मिलने के लिये कोई नहीं आया। डीजीपी कह रहे हैं कि यह दुर्घटना थी। योगी आदित्यनाथ जी अस्पताल आकर देखिये। कुलदीप सेंगर की विधायकी छीनी जानी चाहिए। उच्चतम न्यायालय मामले को दिल्ली स्थानांतरित करे और 15 दिन के अंदर सेंगर को फांसी दिलानी चाहिए। आज वो बच गया तो देशभर की निर्भया हताश हो जाएंगी।'
योगी आदित्यनाथ सरकार से अभी तक परिवार से मिलने कोई न आया। DGP कह रहा है की दुर्घटना थी। @myogiadityanath जी अस्पताल आओ। कुलदीप सेंगर की विधायकी छीनो।— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 29, 2019
SC को केस दिल्ली ट्रान्स्फ़र कर 15 दिन में सेंगर को फाँसी दिलानी चाहिए। आज वो बच गया तो देश भर की निर्भया हताश हो जाएँगी। https://t.co/9YQC8WsGcZ
पीड़िता की रायबरेली जाते समय हुआ हादसा
गौरतलब है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता, उसकी चाची और मौसी अपने वकील महेंद्र के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार से रविवार को मुलाकात करने जा रही थीं। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में यह हादसा हुआ। इस हादसे में पीड़िता की चाची (50) ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं, हादसे में घायल उसकी मौसी (45) को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog