![]() |
पंजाब नेशनल बैंक |
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनने जा रहा है। अभी भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है तो बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरा सबसे बड़ा बैंक। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का विलय कर दिया जाएगा। हालांकि विलय की तारीख इन बैंकों के बोर्ड में तय किए जाएंगे।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी पीएनबी का अपना कारोबार 1182224 करोड़ रुपए का है। ओबीसी अभी 404194 करोड़ रुपए का कारोबार कर है तो यूबीआई का कारोबार 208106 करोड़ रुपए का है। ओबीसी और यूबीआई का पीएनबी में विलय होने के बाद पीएनबी का कारोबार बढ़ोतरी के साथ 1794526 करोड़ रुपए का हो जाएगा। वहीं पीएनबी के कर्मचारियों की संख्या भी काफी अधिक बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़े - गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान मोदी सरकार का नया दांव, 10 सरकारी बैंकों का विलय
यह भी पढ़े - गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान मोदी सरकार का नया दांव, 10 सरकारी बैंकों का विलय
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Punjab National Bank, Oriental Bank of Commerce and United Bank will be brought together and they shall form the second largest public sector bank with business of Rs 17.95 Lakh Crore. pic.twitter.com/QhFCMVq2Gn— ANI (@ANI) August 30, 2019
अभी पीएनबी में 65,116 कर्मचारी कार्यरत है तो ओबीसी में 21,729 कर्मचारी। यूबीआई में कर्मचारियों की संख्या 13.804 है। इस प्रकार पीएनबी में इन दोनों बैंकों के विलय के बाद पीएनबी के कर्मचारियों की संख्या 100649 हो जाएगी। बैंकों के विलय के बाद पीएनबी के ब्रांचों की संख्या देश भर में 11,437 हो जाएगी।
मोदी सरकार की वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पीएनबी के पास अभी 6,76,030 करोड़ रुपए का डिपोजिट है तो ओबीसी के पास 2,32645 करोड़ रुपए का। वहीं यूबीआई के पास 1,34983 करोड़ रुपए का डिपोजिट है। इन तीनों बैंक के एक होने के बाद पीएनबी के पास 10,43659 करोड़ रुपए का डिपोजिट हो जाएगा। शुक्रवार को 10 बैंकों के आपस में मर्जर की घोषणा की गई। इनके विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या कुल 12 रह जाएगी। अभी सरकारी बैंकों की संख्या 18 हैं जो कि 2017 में 27 थी।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog