![]() |
फाइल फोटो |
बिहार राज्य से एक पत्र आया है। स्वास्थ्य विभाग के ANM वर्कर को पिछले जुलाई से वेतन नहीं मिला है। ज़ाहिर है किसी को भी तकलीफ़ होगी। कृपया आई टी सेल को भी इस काम में लगाएँ कि उसके लोग जनता के मुद्दे उठाए।
पत्र-
मेरी माँ स्वास्थ्य विभाग बिहार में ANM के पद पे कार्यरत है।
पीछेले 7 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है
जिसके कारण आर्थिक परेशानी बहुत आगई है ,मेरी मेरी बहन का 2 मार्च को शादी है जिसके लिये पैसे उधार लेने पर रहे हैं।
जबकि माँ के मेहनत की कमाई का पैसा रहने के बावजूद पैसे उधार लेने पर रहे हैं क्योंकि बिहार सरकार से नियमित वेतन नही दिया जा रहा है
Please sir इसके लिए कुछ कीजिए ताकि शादी के लिए पैसे उधार नहीं लेने परे , बस बकाया वेतन दिलाना दीजिए साहब
😭😭 please sir
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog